Friday, Apr 26 2024 | Time 01:53 Hrs(IST)
image
दुनिया


बहुमत नहीं आने पर गठबंधन संभव : एर्दाेगन

इस्तांबुल 21 जून (रायटर) तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दाेगन ने कहा है कि यदि रविवार को हुए चुनाव में उनकी सत्तारूढ़ ए के पार्टी संसद में बहुमत पाने में नाकाम रहती है तो गठबंधन बनाया जा सकता है।
श्री एर्दाेगन ने बुधवार को क्राल रेडियो एफएम को दिये साक्षात्कार में इस आशय की बात कही। उन्होंने कहा,“ यदि 300 से कम सीटें मिलतीं हैं तो गठबंधन की तलाश शुरू हो सकती है।” उन्होंने हालांकि कहा कि इसकी ‘बहुत कम’ संभावना है।
मतदान से मिले संकेतों के मुताबिक चुनाव में श्री एर्दाेगन राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे स्थान पर खिसक सकते हैं और उनकी ए के पार्टी 600 सदस्यीय एसेंबली में अपना बहुमत खो सकती है। यह अप्रैल में चुनाव की घोषणा के समय जतायी गयी संभावनाओं के काफी करीब है।
ए के पार्टी ने चुनाव से पूर्व राष्ट्रवादी एमएचपी के साथ तालमेल किया था जबकि विपक्षी दलों ने भी गठबंधन बनाया। एमएचपी नेता डेवलेट बाहसेली ने कहा कि यदि एकेपी के साथ उनका गठबंधन संसद में बहुमत पाने में विफल रहता है तो फिर से चुनाव हो सकता है।
संजय.श्रवण
रायटर
image