Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:53 Hrs(IST)
image
दुनिया


ब्रिटेन में नोविचोक से पीड़ित दंपति को नहीं बनाया गया निशाना

लंदन 05 जुलाई (रायटर) ब्रिटेन की आतंकवाद निरोधक पुलिस के प्रमुख नेल बासु ने कहा है कि दक्षिण ब्रिटेन में नोविचोक नर्व एजेंट से पीड़ित दंपति को जान बुझकर निशाया बनाये जाने के सबूत नहीं मिले हैं।
उन्होंने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि नोविचोक नर्व एजेंट से पीड़ित ब्रिटिश दंपति की आयु 40 के ऊपर है। पुलिस को अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि दंपति किस तरह से नोविचोक नर्व एजेंट से संक्रमित हो गया। दंपति का इस तरह का कोई अतीत भी नहीं रहा है।
दरअसल नोविचोक नर्व एजेंट एक रासायनिक हथियार अथवा जहरीला रसायन है। इसके शरीर में प्रवेश कर जाने पर यह एक एंजाइम को ब्‍लॉक कर देता है। इसके दुष्प्रभाव के कारण तंत्रिका तंत्र और मांसपेशिया काम करना बंद कर देती है।
दिनेश
रायटर
image