Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:10 Hrs(IST)
image
दुनिया


श्री मोहम्मद ने कहा कि जाकिर नाईक को स्थायी नागरिकता का दर्जा मिला हुआ है और जब तक हमें उनसे कोई समस्या नहीं होती है तब तक उन्हें वापिस नहीं भेजा जाएगा।
जाकिर नाईक पर अपने भड़काऊ भाषणों के जरिए युवकों को बरगलाने का आरोप है और वह अक्सर कट्टरवादी भाषणों से चर्चा में रहा है।
भारत में एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय समेत कईं एजेंसियां जाकिर के खिलाफ आरोपों की जांच कर रही हैं।
नाईक ने गुरुवार काे मीडिया को जारी एक बयान में कहा था“ मेरे भारत अाने की खबर पूरी तरह आधारहीन आैर बेबुनियाद है और मेरी भारत जाने की अभी कोई योजना नहीं है खासकर ,उस समय तक जब मैं इस बात से आश्वस्त नहीं हाे जाऊं कि मेरे खिलाफ कोई झूठा मुकदमा नहीं चलाया जाएगा। इंशा अल्लाह, जब मैं यह महसूस करूंगा कि सरकार का रवैया सही होगा तो मैं स्वदेश चला जाऊंगा।”
जितेेन्द्र आशा
वार्ता
image