दुनियाPosted at: Jul 7 2018 12:21AM Shareनीदरलैंड ने ईरान दूतावास के दो कर्मचारियों को निकालाएम्स्टर्डम 06 जुलाई (रायटर) नीदरलैंड ने ईरान दूतावास के दो कर्मचारियों को निकाल दिया है। नीदरलैंड की गुप्तचर सेवा एआईवीडी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गुप्तचर सेवा के प्रवक्ता ने कहा, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि नीदरलैंड ने ईरान दूतावास के दो अधिकृत कर्मचारियों को निकाल दिया है। हम इस बारे में अन्य कोई सूचना प्रदान नहीं करेंगे।” दिनेशरायटर