Friday, Apr 26 2024 | Time 03:31 Hrs(IST)
image
दुनिया


सीरिया हमले में हुआ था क्लोरीन गैस का इस्तेमाल

द हैग, 06 जुलाई (रायटर) विश्व के रासायनिक हथियारों के पर्यवेक्षक एजेंसी रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) की प्राथमिक जांच और विश्लेषण से पता चला है कि अप्रैल के महीने में सीरिया की बशर अल असद सरकार ने दुमा शहर मेें किये रासायनिक हमले में क्लोरीन गैस का इस्तेमाल किया था।
सीरिया सरकार द्वारा दुमा शहर पर किये गये रासायनिक हमले में बहुत से आम नागरिक मारे गये थे। जिसके बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया पर हवाई हमले किये।
ओपीसीडब्ल्यू ने सात अप्रैल को हुए रासायनिक हमले के एक लगभग एक सप्ताह बाद ही दुमा में अपने विशेषज्ञों के जांच दल को भेज दिया था।
ओपीसीडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, दो स्थानों लिए गये सैंपल्स में विभिन्न प्रकार के क्लोरीनेटिड रसासन पाये गये हैं। नर्व एजेंट्स जहर के हालांकि को साक्ष्य नहीं मिले हैं।
दिनेश
रायटर
image