Friday, Apr 26 2024 | Time 03:28 Hrs(IST)
image
दुनिया


इराक में आईएस ने की तीन सरकार समर्थित लड़ाकों की हत्या

तिकरित, (इराक) 09 जुलाई (रायटर) इराक के उत्तरी शहर बैजी में देश के सबसे बड़े तेल रिफाइनरी के पास इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने सोमवार को सरकार समर्थित संगठन के तीन लड़ाकों की हत्या कर दी।
पुलिस तथा संगठन के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कम से कम सात आतंकवादियों ने बैजी में सरकार समर्थित लड़ाकों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि इस दौरान चार हमलावर मारे गए तथा कम से कम दो आतंकवादी अभी भी वहां मौजूद हैं।
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की पहचान आईएस के वांछित सदस्य के तौर पर हुई है।
संगठन के एक स्थानीय कमांडर ने बताया कि इस हमले में पापुलर मोबलाइजेशन फोर्स नाम से प्रसिद्ध सरकार समर्थित संगठन के कम से कम पांच लड़ाके गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर में आईएस पर विजय हासिल करने की घोषणा करने वाला इराक तीसरा देश बना था लेकिन इराक की राजधानी बगदाद तथा देश के अन्य हिस्सों में अभी भी लगातार हमले और बम विस्फोट हो रहे हैं।
संतोष.श्रवण
रायटर
image