Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:06 Hrs(IST)
image
दुनिया


राजनाथ बंगलादेश जायेंगे

ढाका 12 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 13 से 15 जुलाई तक बंगलादेश की यात्रा पर आयेंगे।
श्री सिंह बंगलादेश के गृह मंत्री असदुज्मान खान के आमंत्रण पर यहां आयेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यात्रा के दौरान दोनों देशों के गृह मंत्री नियमित रूप से बैठक करेंगे। दोनों देशों के बीच मंत्री स्तर की पिछली बैठक दिल्ली में जुलाई 2016 में हुयी थी।
श्री सिंह प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। साथ ही वह सुश्री हसीना के साथ यहां जमुना फ्यूचर पार्क में एकीकृत भारतीय वीजा अप्लिकेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। श्री सिंह 14 जुलाई को बंगलादेश के अपने समक्ष के साथ राजशाही में सराह के बंगलादेश पुलिस अकादमी में बंगलादेश-भारत मैत्री भवन का उद्घाटन करेंगे।
श्री सिंह 15 जुलाई को श्री खान के साथ भारत-बंगलादेश गृह मंत्री स्तर की बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के गृहमंत्रियों की सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, अवैध गतिविधियों से निपटने में सहयोग, यात्रा समझौता आदि मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है।
आशा की जा रही है कि श्री सिंह की यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की विस्तृत समीक्षा किये जाने का मौका मिलेगा और इससे रिश्ते और प्रगाढ़ होने की दिशा में मदद मिलेगी।
आशा.श्रवण
वार्ता
image