दुनियाPosted at: Jul 21 2018 5:29PM Shareसशस्त्र कुर्दिश विद्रोहियों के हमले में 11 ईरानी गार्ड मारेू गयेतेहरान 21 जुलाई (रायटर) सशस्त्र कुर्दिश विद्रोहियों ने इराक की सीमा पर स्थित एक चौकी पर शनिवार को हमला करके ईरान के 11 गार्डों की हत्या कर दी। यह जानकारी ईरान की अर्ध सरकारी संवाद समिति तस्नीम ने दी है। समिति ने रेवलूशनेरी गार्ड के हवाले से बताया कि हमलावरों ने गोला-बारूद के एक डिपो को उड़ा दिया। इस दौरान कई विद्रोही भी मारे गए। प्रांतीय सुरक्षा अधिकारी हुसैन खोशेकबाल ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि मारिवा क्षेत्र में रातभर हुई हिंसा में रेवलूशनेरी गार्ड के बासिज फोर्स के 11 सदस्य मारे गए। संतोष आशारायटर