Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:52 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगान उपराष्ट्रपति के स्वदेश लौटते ही बम विस्फोट, 14 मरे

काबुल 22 जुलाई (रायटर) अफगानिस्तान के निर्वासित उप राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम रविवार को स्वदेश लौटने के कुछ ही समय बाद राजधानी काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। श्री दोस्तम हमले में बाल-बाल बच गये।
पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गये और 50 से अधिक घायल हो गये। यह बम विस्फोट काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुआ। हवाई अड्डे पर जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय श्री दोस्तम सरकारी अधिकारियों और समर्थकों की एक बड़ी भीड़ के साथ हवाई अड्डे से निकल रहे थे।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेेदारी ली है। संगठन की अमाक संवाद समिति ने बताया कि उसने फिदायीन हमलावर ने श्री दोस्तम के आगमन के अवसर पर मनाये जा रहे जश्न के बीच विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया।
श्री दोस्तम के प्रवक्ता बशीर अहमद तयांज ने बताया कि दोस्तम का काफिला निकलने के दौरान विस्फोट की आवाज सुनाई दी। वह बख्तरबंद वाहन से चल रहे थे और सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि श्री दोस्तम मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों के कारण पिछले साल के मई से तुर्की में निर्वासन में रह रहे थे। उन पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के साथ दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का आराेप है। उज्बेक मूल के उपराष्ट्रपति का अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत में दबदबा है। उनके स्वदेश लौटने के फैसले के बाद से ही अफगानिस्तान में हिंसा की आशंका जतायी जा रही थी।
यामिनी, नीरज
रायटर
More News
सिडनी में चर्च के पादरी को चाकू मारने के आरोप में पांच किशोर हिरासत में

सिडनी में चर्च के पादरी को चाकू मारने के आरोप में पांच किशोर हिरासत में

25 Apr 2024 | 1:46 PM

कैनबरा, 25 अप्रैल (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने गत 15 अप्रैल को सिडनी के एक चर्च में पादरी को चाकू मारने की घटना की जांच के बाद 14-17 वर्ष की आयु के पांच किशोरों को हिरासत में लिया है।

see more..
म्यांमार में लकड़ी की तस्करी के मामले में 22 गिरफ्तार

म्यांमार में लकड़ी की तस्करी के मामले में 22 गिरफ्तार

25 Apr 2024 | 11:58 AM

यांगून, 25 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार में पिछले दो हफ्तों में देश भर में लकड़ी की कथित तस्करी में शामिल 22 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। दैनिक द मिरर ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

see more..
image