Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:45 Hrs(IST)
image
दुनिया


गुटेरेस ने सीरिया में आतंकवादी हमलों की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र, 27 जुलाई (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने बुधवार को सीरिया के दक्षिण-पश्चिम के स्वाइदा शहर में हुए हमलों की कड़ी निंदा की है। इन हमलों में बहुत से लोग मारे गये और कई घायल हो गये।
समाचार रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और द लिवेन्ट (आईएसआईएल) ने हमले की जिम्मेदारी ली।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफेन डुजारिक ने कहा,“ वह आईएसआईएल के मानव जीवन के प्रति किये जा रहे व्यवहार से प्रति भयभीत हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा “हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह बनाना चाहिए।”
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उप्रेती.श्रवण
वार्ता
image