Friday, Mar 29 2024 | Time 17:31 Hrs(IST)
image
दुनिया


.

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिलम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने कहा था कि वह विपक्ष में बैठने के लिए तैयार है। श्री बिलावल मुट्टो के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी) विपक्षी दलों की बैठक में भाग नहीं लिया। इस दल ने भी हालांकि चुनाव में धांधली का अारोप लगाते हुए नतीजों के मानने से इंकार कर दिया है।
यूरोपीय संघ ने कल कहा था कि पाकिस्तान में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव नहीं हुआ है। साथ ही अमेरिका ने भी इस चुनाव की निष्पक्षता पर संदेह जताया है।उसका आरोप है कि इन चुनावों में पीटीआई को सेना का समर्थन मिला जबकि पीएमएल - एन और पीपीपी ने बंदिशों में अपना प्रचार किया। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष घोषित करने से इंकार कर दिया है। पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हक्कानी ने कहा कि चुनाव के नतीजे ‘ पहले से ही तय ’ थे।
यूराेपीय संघ और अमेरिका का साथ मिलने के बाद विपक्षी दलों ने खुलकर चुनाव परिणामों का बहिष्कार करते हुए दोबारा चुनाव कराये जाने की मांग की है।
आशा
जारी वार्ता
image