Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:56 Hrs(IST)
image
दुनिया


गनी ने इमरान को दिया काबुल आने का आमंत्रण

इस्लामाबाद 30 जुलाई (वार्ता) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने उनके देश और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने के प्रयासों के तहत क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को काबुल आने का आमंत्रण दिया है।
श्री गनी ने रविवार को ट्वीट किया,“ मैंने श्री खान को खुला आमंत्रण दिया है और उन्होंने जल्द ही काबुल आने की इच्छा जतायी है।”
उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष पिछली बातों को भूलकर दोनों देशों के समृद्ध राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक भविष्य के लिए नयी नींव की स्थापना के लिए सहमत हो गये हैं।
पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी के मुताबिक श्री खान ने श्री गनी से कहा है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में पूर्ण शांति चाहता है और पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बेहतर संबंध चाहती है।
श्री खान ने पाकिस्तान में आम चुनावों के बाद अपने पहले संबोधन में कहा था कि उनकी सरकार अफगानिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहती है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में शांति अफगानिस्तान में शांति पर निर्भर है।
श्री खान की पार्टी 25 जुलाई को हुए चुनाव में 115 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आयी है।
यामिनी.श्रवण
वार्ता
image