Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
दुनिया


पीटीआई का पंजाब में सरकार बनाने का दावा

इस्लामाबाद, 30 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने दावा किया है कि पंजाब में सरकार बनाने के लिए जितने सदस्यों की जरूरत है वे सोमवार रात तक पूरे कर लिये जायेंगे।
जियो टीवी ने पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी के हवाले से बताया कि उनकी पार्टी को चार और सदस्यों का समर्थन हासिल है।
प्रवक्ता ने कहा कि उनके समर्थन से पंजाब प्रांतीय विधानसभा में उनके पास सदस्यों की संख्या 140 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अन्य निर्दलीय सदस्यों के संपर्क में है।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग कायदे आजम (पीएमएल-क्यू) भी पीटीआई से समर्थन के लिए तैयार है। पीएमएल-क्यू के एक प्रतिनिधिमंडल के पीटीआई के प्रमुख इमरान खान से मिलने की योजना है।
उन्होंने कहा कि अगर पीएमएल-क्यू के साथ गठबंधन होता है तो पीटीआई के साथ आठ सीटें और जुड़ जाएंगी।
गौरतलब है कि पीटीआई को पंजाब विधानसभा में 134 सीटें हैं जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को 139 सीटें हैं।
आजाद.श्रवण
वार्ता
image