दुनियाPosted at: Jul 31 2018 4:34PM Shareसिलसिलेवार धमाकों से दहला अफगानिस्तान का जलालाबादजलालाबाद,(अफगानिस्तान) 31 जुलाई (रायटर) पश्चिमी अफगानिस्तान में मंगलवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट की चपेट में एक बस आ गयी जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गयी। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दूसरी तरफ पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद में बम धमाकों और बंदूकधारियों के हमलों से शहर में दहशत फैल गयी। अज्ञात बंदूकधारियों ने दुकानों और सरकारी दफ्तरों पर हमला किया। स्थानीय प्रांतीय परिषद के सदस्य सोहराब कादरी ने बताया कि हमला शरणार्थी मामलों के विभाग को लक्षित करके किया गया था। उन्होंने बताया कि शहर में कम से कम तीन विस्फोट हुए। हमले में किसी के हताहत होने की तत्काल सूचना नहीं मिली है। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हाल के दिनों में अफगानिस्तान में हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है जिसका मुख्य गढ़ अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान की सीमा से लगे नानगरहर प्रांत में है। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह जलालाबाद में सिलसिलेवार विस्फोट हुए थे जिसमें कई लोग मारे गए थे तथा कई लोग घायल हुए थे। संतोष.श्रवण रायटर