Friday, Apr 19 2024 | Time 06:32 Hrs(IST)
image
दुनिया


इजरायल की लाल सागर जलमार्ग पर ईरान को चेतावनी

यरूशलम 02 अगस्त (रायटर) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि लाल सागर जलमार्ग को बंद करने पर उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ उसका भी सामना करना पड़ेगा।
श्री नेतन्याहू ने कहा कि यदि ईरान बाब अल मनदेब जलमार्ग को बंद करने की कोशिश करेगा तो उसे अंतराष्ट्रीय समुदाय के साथ उसका भी सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि वह दृढ़ता के साथ इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के साथ है।
श्री नेतन्याहू हाईफा में नये नौसैनिकों अधिकारियों की परेड़ के मौके पर बोल रहे थे। इजरायल के रक्षा मंत्री एविगडोर लिबरमैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्होंने हाल ही में लाल सागर में अपने जहाजों को हानि पहुंचाने के बारे में सुना है।
सं.संजय
रायटर
More News
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image