Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:52 Hrs(IST)
image
दुनिया


ट्रंप को मिला गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण

वाशिंगटन 02 अगस्त (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
अमेरिकी प्रशासन ने श्री ट्रंप को भारत की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण मिलने की पुष्टि की है।
राष्ट्रपति कार्यालय ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मुझे मालूम है कि भारत की अोर से निमंत्रण आया है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस संबंध में अंतिम निर्णय ले लिया गया है। मुझे पता है कि रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अगले महीने भारत जा रहे हैं और राष्ट्रपति की वहां की यात्रा को लेकर बातचीत, प्रक्रिया और संभावित चर्चा शुरू करेंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान श्री ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया था।
श्री मैटिस और श्री पोम्पियो भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से 2 प्लस 2 संवाद के लिए छह सितंबर को दिल्ली जा रहे हैं। इस दौरान ईरान के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध और श्री ट्रंप की भारत यात्रा पर चर्चा होने की संभावना है।
यामिनी.श्रवण
वार्ता
image