Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:17 Hrs(IST)
image
दुनिया


मैक्सिको करेगा अमेरिका रक्षा समझौतों की समीक्षा

मैक्सिको सिटी 04 अगस्त (रायटर) मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर अमेरिका के साथ हुए रक्षा समझौतों की समीक्षा करके सामाजिक और आर्थिक योजनाओं पर फिर से ध्यान केन्द्रित करना चाहते है। इसमें 2.9 अरब की मेरिडा योजना भी शामिल है।
नागरिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रमुख अल्फोन्सो दुराज़ो ने शुक्रवार को कहा, “हमें दोनों देशों के बीच सभी सहयोग समझौतों की समीक्षा करनी होगी। समय आने पर हम मेरिडा जैसी योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।”
मेरिडा योजना अमेरिका द्वारा लैटिन अमेरिका को प्रदान की जाने वाली सबसे बड़ी रक्षा सहायता है। इसे मेरिडा प्लान के नाम से भी जाना जाता है।
सं दिनेश
रायटर
image