Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:16 Hrs(IST)
image
दुनिया


ढाका के जिगाटोला में झडप, 26 घायल

ढाका 04 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश में ढाका के जिगटोला में छात्र लीग और छात्रों के बीच संघर्ष में नौ छात्रों सहित कम से कम 26 लोग घायल हो गये।
झडप में घायल छात्रों को बाद में जापान बंगलादेश फ्रेंडशिप अस्पताल और इब्न सिना अस्पताल में भर्ती किया गया।
सड़क परिवहन एवं पुल मंत्री एवं अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर ने बताया 17 छात्र लीग कार्यकर्ताओं को अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
संघर्ष को मद्देजनर बॉर्डर गार्ड बंगलादेश सैनिकों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। इससे पहले दोपहर में छात्र लीग के लोगों छात्रों पर एकाएक टूट पड़े। उस समय छात्र धनमंडी में जिगाटोला बस स्टैंड के पास यातायात को नियंत्रित कर रहे थे। छात्र लीग के लोगों ने उन छात्रों के मोबाइल फोन को भी छीन लिया और तोड़ दिया जो हमले वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे। बाद में छात्र लीग कार्यकर्ताओं के साथ छात्रों की झडप बंद हो गयी।
छात्र लीग के ढाका उत्तर शहर इकाई के उपाध्यक्ष एसएम दीदर हुसैन मामुन ने भी कहा छात्रों द्वारा किये गये हमले में उनके कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि छात्रों को बाहरी लोगाें द्वारा उत्तेजित किया जा रहा था, अन्यथा छात्र इतने आक्रामक नहीं होते।
उप्रेती टंडन
वार्ता
image