Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:15 Hrs(IST)
image
दुनिया


सूत्रों के अनुसार पीटीआई संसदीय समिति की बैठक में सिंध प्रांत के गवर्नर पद के लिए इमरान इस्माइल का नाम आगे बढ़ाने का फैसला किया गया।
सूत्रों ने बताया कि ज़रताज गुल और शहरायर अफ्रीदी के नामों पर नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर बनाने का प्रयास किया जायेगा।
खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खट्टक ने पार्टी के भीतर मतभेद होने से इन्कार किया है।
पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने एक दिन पहले कहा था कि केन्द्र में सरकार बनाने के लिए पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है।
निर्दलीय उम्मीदवारों को पार्टी में शामिल किए जाने के बाद पीटीआई के नेशनल असेंबली में सदस्यों की संख्या अब 125 हो गयी है। सहयोगियों और आरक्षित सीटों को शामिल किए जाने के बाद पीटीआई के पास 174 सदस्य हो जायेंगे।
बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (बीएनपी-एम) के समर्थन के बाद पीटीआई के कुल 177 सदस्य होेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में 116 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है।
इसी बीच, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अलावा अन्य कुछ दलों ने भी प्रधानमंत्री, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने का फैसला किया है।
रवि.श्रवण
वार्ता
image