Friday, Mar 29 2024 | Time 20:00 Hrs(IST)
image
दुनिया


इटली में सड़क दुर्घटना, दो की मौत

रोम 06 अगस्त (रायटर) इटली के बोलोग्ना हवाई अड्डे के पास सोमवार को एक टैंकर और लॉरी की टक्कर के बाद विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गये।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गये।
दुर्घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्वलशील पदार्थ से भरा टैंकर ट्रक लॉरी से टकरा गया। इस टक्कर के बाद यातायात का मार्ग अवरुद्ध हो गया। टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गयी और इसके बाद विस्फोट हो गया। इससे मार्ग पर बना पुल ढह गया। विस्फोट के बाद पुल के नीचे स्थित कार की एजेंसी और कई अन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गये और धूं धूं कर जलने लगे।
स्थानीय अग्नि शमन सेवा के आपातकालीन संयोजक, जियोवनी कैरेला ने बताया कि विस्फोट के बाद उठी लपटें काफी खतरनाक थीं। विस्फोट के कारण टूट कर छीटके कांच के टुकड़ों ने कई लोगों को घायल कर दिया। उनका अनुमान है कि टैंकर में तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) को लेकर जा रहा था।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र और सड़क मार्ग को बंद कर दिया है।
सं दिनेश
रायटर
More News
अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव

अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव

29 Mar 2024 | 6:19 PM

मॉस्को, 29 मार्च (वार्ता) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिका ने अपनी इज्जत बचाने के लिए गाजा पट्टी में युद्धविराम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का विरोध नहीं किया, लेकिन उसने प्रस्ताव को गैर-बाध्यकारी घोषित करके गाजा में कार्रवाई के लिए इजरायल को और आजादी दे दी है।

see more..
image