Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:56 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान में खान में विस्फोट से सात मरे, छह लापता

क्वेटा 13 अगस्त (रायटर) पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में कोयले की एक खान में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य लापता हो गये।
बलूचिस्तान में मुख्य खदान निरीक्षक इफ्तिखार अहमद ने सोमवार को बताया कि यह विस्फोट खान में मीथेन गैस इकट्ठा होने के कारण हुई। हादसे के समय खदानकर्मी 400 फुट की गहराई में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी शव निकाल लिये गये हैं। छह लोग अब भी खान में दबे हुए हैं जिनके बचने की संभावना काफी कम है। उन्हें निकालने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।
पाकिस्तान में कोयले की खानों में विस्फोट की घटनाएं होती रहती हैं। सुरक्षा के मानकों का समुचित पालन नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं आम हैं। गत मई में क्वेटा में ऐसे ही एक विस्फोट में 20 खानकर्मी मारे गये थे।
यामिनी, उप्रेती
रायटर
image