Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:30 Hrs(IST)
image
दुनिया


अमेरिका के साथ समस्याओं को हल कर लिया जाएगा : तुर्की

इस्तांबुल, 15 अगस्त (रायटर) तुर्की ने अमेरिका के साथ जारी विवादों को जल्द सुलझा लिये जाने की उम्मीद जतायी है।
तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि दोनों देशों के बीच समस्याओं के समाधान से तुर्की की मुद्रा लीरा में आयी गिरावट को दूर करने में मदद मिलेगी।
श्री एर्दोगन ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिका की व्यापार नीति से तुर्की की मुद्रा लीरा में आयी रिकार्ड कमी के जवाब में वह अमेरिकी इलेक्ट्रानिक उत्पादों के बहिष्कार का निर्णय लिया है। सोमवार को लीरा अब तक के सबसे निचले स्तर 7.24 पर पहुंच गयी थी।
प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच समस्याओं के समाधान के लिए अमेरिका को तुर्की की न्याय प्रणाली को प्रभावित करने से अवश्य बचना चाहिए।
आजाद टंडन
रायटर
image