Friday, Mar 29 2024 | Time 02:05 Hrs(IST)
image
दुनिया


इमरान ने 15 मंत्रियाें और पांच सलाहकारों के नाम को मंजूरी दी

इस्लामाबाद 18 अगस्त (वार्ता) पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को 15 कैबिनेट मंत्रियों तथा पांच सलाहकारों के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की।
श्री खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के एक प्रवक्ता ने बताया कि नये मंत्री सोमवार को शपथ ग्रहण करेंगे।
मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों में फरोग नसीम (कानून और न्याय), तारिक बशीर चीमा (राज्य और सीमाई क्षेत्र), शिरीन माजरी (मानवाधिकार), गुलाम सरवर खान (पेट्रोलियम), जुबैदा जलाल (रक्षा उत्पादन), फवाद अहमद (सूचना और प्रसारण) , परवेज खाट्टक (रक्षा), आमिर महमूद कियानी (स्वास्थ्य), शाह महमूद कुरैशी (विदेश मामलों), असद उमर (वित्त), शेख राशिद अहमद (रेलवे), फहमिदा मिर्जा (अंतर प्रांतीय समन्वय), खालिद मकबूल सिद्दीकी (आईटी), शाफाकत महमूद (शिक्षा) और नूर उल हक कादरी (धार्मिक मामलों) शामिल हैं। इनमें से कई राजनीति के पुराने चेहरे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांच सलाहकारों में मोहम्मद शहजाद, इशरत हुसैन, अब्दुल रज्जाक दाऊद, अमीन असलम और बाबर वान हैं।
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को देश के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर आज सुबह राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने शपथ दिलायी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री बने नवजोत सिंह सिद्धू, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जुबैर महमूद हयात और चीफ ऑफ एयर स्टाफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान भी इस समारोह में शामिल थे। श्री खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी और पूर्व क्रिकेटरों वसीम अकरम और रमीज राजा ने भी इसमें भाग लिया।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
More News
इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

28 Mar 2024 | 6:58 PM

लंदन, 28 मार्च (वार्ता) दुनिया भर से इस वर्ष अब तक 4,600 से अधिक शरणार्थी छोटी-छोटी नावों पर सवार होकर ब्रिटेन पहुंचे हैं, जो वर्ष के शुरुआती तीन महीनों के लिए एक रिकॉर्ड है।

see more..
पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रावलपिंडी 28 मार्च (वार्ता) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ,बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य आतंकवादी संगठन अमेरिका निर्मित हथियारों से पाकिस्तान के खिलाफ हमले कर रहे हैं।

see more..
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

28 Mar 2024 | 6:58 PM

मेक्सिको सिटी, 28 मार्च (वार्ता) मेक्सिको में 19 प्रांतों के 120 जंगलों में आग के मामले दर्ज किए गए हैं। जंगलों में फैली आग से 7,137 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है।

see more..
image