Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:28 Hrs(IST)
image
दुनिया


जब तक जरूरत होगी, इराक में रहेंगे अमेरिकी सुरक्षा बल: अमेरिका

अबुधाबी 19 अगस्त (रायटर) इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ाये गये क्षेत्रों में स्थिरता कायम करने के लिए जब तक जरूरत पड़ी अमेरिकी सुरक्षा बल वहां रहेंगे।
गठबंधन बलों के प्रवक्ता कर्नल सीन रेयान ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमें अपने सुरक्षा बलों को जब तक इराक में रखने की जरूरत महसूस होगी, हम तब तक उन्हें वहां रखेंगे। इसका मुख्य कारण है इस्लामिक स्टेट को हराने के बाद उनके कब्जे में रहे क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता बहाल करना। इसके लिए हमें वहां शांति स्थापित होने तक रहना ही होगा।”
उन्होंने बताया कि फिलहाल इराक में 5200 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं और इनकी संख्या में कुछ कमी जरूर की जा सकती है लेकिन उन्हें वहां से हटाया नहीं जाएगा। अमेरिकी सैनिकों की संख्या में कमी भी इराक की सेना को प्रशिक्षण देने के लिए वहां नाटो बलों के पहुंचने पर निर्भर करेगी।
गौरतलब है कि इराक के बड़े हिस्से पर इस्लामिक स्टेट के कब्जे के बाद अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने उन्हें वहां से खदेड़ने के लिए पिछले वर्ष व्यापक अभियान शुरु किया जो हाल ही में खत्म हुआ है।
यामिनी, उप्रेती
रायटर
image