Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:07 Hrs(IST)
image
दुनिया


स.अरब में महिला कार्यकर्ता को मौत की सजा देने की मांग

रियाद 22 अगस्त (रायटर) सऊदी अरब के सरकारी वकील ने पूर्वी प्रांत से आने वाली पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को मौत की सजा देने की मांग की है।
ह्यूमन राइट्स वाच समेत विभिन्न मानवाधिकार समूहों ने यह जानकारी दी। कार्यकर्ताओं में एक महिला इसारा अल-घोघम शामिल हैं। उनके खिलाफ विरोध और दंगा करने वालों को नैतिक समर्थन प्रदान करने और उन्हें भड़काने के आरोप है।
एचआरडब्ल्यू की पश्चिम एशिया निदेशक सारा लीह व्हिटसन ने बुधवार को एक बयान में कहा,“इस मामले में कोई भी फैसला चौंकाने वाला है क्योंकि हिंसक व्यवहार का आरोप नहीं होते हुए भी इसरा अल-घोघम जैसे कार्यकर्ताओं के लिए मौत की सजा मांगना सरासर गलत है।”
लंदन स्थित सऊदी अधिकार समूह एएलक्यूएसटी ने इस सप्ताह के शुरू में घोघम के मामले से जुड़े फैसले की सूचना दी।
सरकारी संचार कार्यालय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि मामले की सुनवाई जारी है और इसप्रकार की सोशल मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि कैदियों को पहले से ही मौत की सजा सुनायी जा चुकी है।
संजय टंडन
रायटर
image