Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:25 Hrs(IST)
image
दुनिया


ट्रम्प ने रद्द किया पाेम्पियो का उत्तरी कोरिया दौरा

वाशिंगटन 24 अगस्त(रायटर) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के उत्तर कोरिया का प्रस्तावित दौरा यह हवाला देते हुए रद्द कर दिया कि इस मुद्दे पर अपर्याप्त प्रगति हुई है।
श्री ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, ''मैंने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से कहा कि वह इस समय उत्तर कोरिया न जाए, क्योंकि मुझे लगता है कि हम कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर पर्याप्त प्रगति नहीं कर रहे हैं।''
श्री ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के साथ वार्ता प्रक्रिया स्थिर होने को लेकर आंशिक रूप चीन को जिम्मेदार ठहराया और सुझाव दिया कि प्योंगयांग के साथ वार्ता तब रोकी जा सकती है जब तक अमेरिका बीजिंग के साथ अपने व्यापार विवाद को हल नहीं कर लेता है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने 12 जून को सिंगापुर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्धता जतायी थी।
नीरज
रायटर
image