Saturday, Apr 20 2024 | Time 22:01 Hrs(IST)
image
दुनिया


यमन के हाउती विद्रोहियों ने दागे दो मिसाइल

दुबई 26 अगस्त(रायटर) यमन के हाउती विद्रोही समूह ने सऊदी अरब प्रांतों की दिशा में दो मिसाइल दागे। हाउती विद्राहियों के मसिराह टेलीविजन ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
ट्वीट में कहा, ''सऊदी अरब के सैनिकों की टोली को निशाना बनाकर दो मिसाइल दागे गये जिसमें एक मिसाइल जीजान और दूसरा मिसाइल नजरान इलाके में दागे गये।''
सऊदी अरब के सशस्त्र बलों ने हमलों की पुष्टि नहीं की।
सऊदी अरब पश्चिम समर्थित सुन्नी मुस्लिम अरब देशों के गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमन सरकार के राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी को वापस लाने का प्रयास कर रहा है। श्री हादी को इरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने 2015 यमन की राजधानी सना से बेदखल कर दिया था।
नीरज
रायटर
image