Friday, Apr 19 2024 | Time 10:03 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

इस्लामाबाद 27 अगस्त (वार्ता) पाकिस्तान के नये राष्ट्रपति के चार सितम्बर को होने वाले चुनाव के लिए विपक्षी दलों के बीच साझा उम्मीदवार खड़ा करने पर सहमति नहीं बन पाई है। राष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ पाकिस्तान-ए-तहरीक पार्टी (पीटीआई) के आरिफ अल्वी के खिलाफ विपक्ष के दो उम्मीदवार मैदान में हैं।
राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिन था। चुनाव चार सितम्बर को होना है। बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने एतजाज अहसान को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल.एन.) और मुत्तहिदा मजलिस.ए.अमाल, अवामी नेशनल पार्टी, पख्तूनवा मिल्ली अवामी पार्टी और नेशनल पार्टी ने जमीयत उलमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान को प्रत्याशी बनाया है।
त्रिकोणीय मुकाबला होने पर डॉ अल्वी के राष्ट्रपति बनने का रास्ता आसान हो जायेगा और एक तरह से उन्हें वाकओवर मिलने जैसा है। पाकिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति ममनून हुसैन का कार्यकाल नौ सितंबर को खत्म हो रहा है।
राष्ट्रपति के चुनाव में संसद और चारों प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य मतदान करते हैं।
पीपीपी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनकी उम्मीदवारी को लेकर केवल यह आपत्ति व्यक्त की गयी है कि पीपीपी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अन्य विपक्षी दलों से विचार-विमर्श नहीं किया।
डान के मुताबिक पीएमएल.एन. के कार्यकारी महासचिव अहसान इकबाल ने मीडिया से कहा कि सभी पार्टियों ने पीपीपी नेतृत्व से तीन नामों के पैनल के सुझाव का कई बार अनुरोध किया, जिसमें से किसी एक को आम सहमति के साथ उम्मीदवार बनाया जाये। उन्होंने दावा किया कि पीपीपी नेतृत्व ने अहसान के अलावा किसी अन्य की उम्मीदवार से इन्कार कर दिया।
मिश्रा.श्रवण
वार्ता
More News
केन्या : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के सैन्य प्रमुख समेत नौ अधिकारियों की मौत

केन्या : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के सैन्य प्रमुख समेत नौ अधिकारियों की मौत

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नैरोबी,18अप्रैल (वार्ता) केन्या के सैन्य प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला की देश के पश्चिम में एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत्यु हो गई है। राष्ट्रपति ने यह घोषणा की है।

see more..
विमान दुर्घटना में केन्या के आठ सैन्य अधिकारी मारे गए

विमान दुर्घटना में केन्या के आठ सैन्य अधिकारी मारे गए

19 Apr 2024 | 8:06 AM

नैरोबी, 18 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ) उत्तर-पश्चिमी केन्या में गुरुवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम आठ वरिष्ठ अधिकारियों की मौत हो गई। एक सुरक्षा सूत्र ने खबर की पुष्टि की है।

see more..
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image