Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:08 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान की अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से अूमेरिकी प्रतिबंध खत्म करने की गुहार

हेग 27 अगस्त (रायटर) ईरान ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (सीआईजे)से अमेरिका के डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन की ओर से तेहरान के खिलाफ लगाये गये प्रतिबंधों को खत्म करने का आदेश देने का आग्रह किया।
इस बीच अमेरिका ने कहा है कि ईरान ने सीआईजे का दरवाजा खटखटाकर अमेरिक संप्रभुता का उल्लंघन किया है। वह न्यायालय में तेहरान के खिलाफ मजबूती से अपना पक्ष रखेगा।
मामले की सुनवायी कर रहे सीआईजे के न्यायाधीश ने सुनवाई शुरू होने से पहले अमेरिका से न्यायालय के फैसले काे सम्मान करने की बात कही। कई दशकों से एक दूसरे के बीच वैमनस्य की भावना रखने वाले दोनों देशों ने पूर्व में सीआईजे के कई फैसलों का निरादर किया है।
ईरान ने न्यायालय में दायर अपनी याचिका में कहा है कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों से पहले से ही आर्थिक रूप से खास्ता हाल तेहरान की हालत और खराब हो रही है और यह प्रतिबंध दो देशों के बीच मैत्री सहयोग का उल्लंघन है।
ईरान का पक्ष रखते हुए श्री माेहसिन मोहेबी ने कहा ,“ अमेरिका ,ईरान की आर्थिक स्थिति और उसकी कंपनियों को भरसक नुकसान पहुंचाने की कोशिश के उद्देश्य से अपनी नीति का सार्वजनिक रुप से प्रचारित कर रहा है। सच्चाई यह है कि अमेरिका का यह कदम ईरानी नागरिकों के खिलाफ है।” उन्होंने कहा कि ईरान ने दोनों देशों के बीच विवादों का राजनयिक हल की पेशकश की थी लेकिन उसे ठुकारा दिया गया।
इस मामले में अमेरिकी विदेश विभाग के सलाहकार जेनिफर न्यूजटेड के नेतृत्व में पहुंचे वकील कल अपना पक्ष रखेंगे।
आशा टंडन
जारी रायटर
More News
‘हमास ने गाजा युद्धविराम समझौते की सभी शर्तों को खारिज किया’

‘हमास ने गाजा युद्धविराम समझौते की सभी शर्तों को खारिज किया’

16 Apr 2024 | 4:30 PM

गाजा, 16 अप्रैल (वार्ता/स्पूतनिक) फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने नवीनतम बंधक समझौते के प्रस्ताव के सभी शर्तों को खारिज कर दिया है, जिससे समझौते के तहत इज़रायल द्वारा रिहा किए जाने वाले फ़िलिस्तीनी कैदियों की संख्या में बढ़ गयी है।

see more..
image