Friday, Apr 26 2024 | Time 01:46 Hrs(IST)
image
दुनिया


द. एशिया को आतंकवाद से बचाने के लिये काम करे पाकिस्तान: अकबरुद्दीन

संयुक्त राष्ट्र 30 अगस्त (वार्ता) भारत ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को विवादों में पड़ने के बजाय दक्षिण एशिया को सुरक्षित, स्थिर और विकसित बनाने और हिंसा एवं आतंकवाद मुक्त करने के लिये रचनात्मक काम करने को कहा है।
विवादों पर चिंतन एवं समाधान पर यहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की चर्चा के दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा,“हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान की नयी सरकार विवादों में पड़ने के बजाय दक्षिण एशिया को सुरक्षित, स्थिर और विकसित बनाने और हिंसा एवं आतंकवाद मुक्त करने के लिये रचनात्मक रूप से काम करेगी।”
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय विवादों के शांतिपूर्ण निपटारे के लिये 1907 के हेग सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा,“लंबे समय से खारिज किये गये एक असफल विचार को फिर से बहाल करना न तो शांतिपूर्ण उद्देश्य है और न ही शांतिपूर्ण सहमति का प्रदर्शन है।”
रमेश, यामिनी
वार्ता
image