Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:44 Hrs(IST)
image
दुनिया


जाहरा शाहिद हत्या मामले में दो को फांसी की सजा

कराची 31 अगस्त (वार्ता) कराची की आतंकवादरोधी अदालत (एटीसी) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता जाहरा शाहिद की हत्या के मामले में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम.एल) के मोहम्मद रशीद उफ मास्टर और जाहिद अब्बास जैदी को फांसी की सजा सुनाई है।
शुक्रवार को अदालत ने यह फैसला सुनाया। अदालत ने इस मामले में साक्ष्यों के अभाव में इरफान और कलीम को बरी कर दिया।
डान न्यूज के मुताबिक वर्ष 2013 में कराची नेशनल असेम्बली के उपचुनाव की पूर्व संध्या पर जाहरा की हत्या कर दी गई थी।
फांसी की सजा पाने वाले दोनों लंदन के एमक्यूएम एल समूह से जुड़े हुए थे और उन्होंने हत्या में शामिल होने का गुनाह कबूल किया था। इस मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष परेड के दौरान प्रत्यक्षदर्शी ने दोषियों को पहचाना था।
मिश्रा.श्रवण
वार्ता
image