Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:20 Hrs(IST)
image
दुनिया


दक्षिण कोरिया प्योंगयांग भेजेगा विशेष दूत

सोल 31 अगस्त (वार्ता) दक्षिण कोरिया ने कहा है कि काेरियाई देशों के नेताओं के बीच अगले माह होने वाले सम्मेलन की तिथि पर चर्चा करने के लिए पांच सितम्बर को वह अपने एक विशेष दूत को प्योंगयांग भेजेगा।
दक्षिण काेरिया के राष्ट्रपति भवन ‘ब्लू हाउस’ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उसने कहा कि विशेष दूत इस दौरान पड़ोसी देश के साथ शांति बहाली, दोनों देशों के बीच संबंधों में मजबूती और कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणुमुक्त करने के मसलों पर भी चर्चा करेगा।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच इस वर्ष अप्रैल में पहली बैठक हुयी थी। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद प्योंगयांग के लगातार परमाणु परीक्षण करने और मिसाइल कार्यक्रम जारी रखने की वजह से कोरियाई प्रायद्वीप में उत्पन्न तनाव में कमी अायी है। इस बैठक के दौरान यह तय हुआ था कि श्री मून प्याेंगयोंग जायेंगे।
आशा.श्रवण
रायटर
image