Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:31 Hrs(IST)
image
दुनिया


इमरान ने पुनगर्ठित की आर्थिक सलाहकार परिषद

इस्लामाबाद 01 सितम्बर (वार्ता) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) का पुनर्गठन किया है। नयी परिषद में 18 सदस्य होंगे जिसमें सात सरकारी क्षेत्र के और शेष निजी क्षेत्र के सदस्य रहेंगे।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार ईएसी के पुनर्गठन के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी की गयी। निजी क्षेत्र के सदस्यों में पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका का विशेषग्य शामिल होंगे।
अठारह सदस्यीय परिषद में जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ फारुख इकबाल, डॉ अशफाक हसन खान और स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान के पूर्व गवर्नर सैयद सलीम राजा शामिल हैं।
अन्य सदस्यों में लाहौर के प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय के कानून के प्रोफेसर डॉ इजाज नबी, डॉ आबिद कयूम, डॉ असद जमान और डॉ नावेद हामिद के नाम हैं। अर्थशास्त्री शाकिब शेरानी, डॉ आतिफ मियां, डॉ आसिम एजाज और डॉ इमरान रसूल भी इसके सदस्यों में हैं।
मिश्रा.श्रवण
वार्ता
image