Friday, Apr 26 2024 | Time 01:38 Hrs(IST)
image
दुनिया


इसके पहले विदेश मंत्रालय में अमेरिकी मामलों के महानिदेशक डॉ़ जाफर इकबाल और अमेरिकी राजनयिकों ने इस्लामाबाद स्थित नूर खान हवाई अड्डे पर श्री पोम्पियो की अगवानी की।
श्री पोम्पियो ने पाकिस्तान रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा था कि वह द्विपक्षीय संबंधों में नयी शुरूआत करने के लिए पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा,“ मैं पाकिस्तान की नयी सरकार के कार्यकाल की शुरूआत होने के समय वहां पहुंच कर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में नयी शुरूआत करने के इरादे से यह यात्रा करना चाहता था।”
श्री पोम्पियो ने कहा,“ सीआईए के निदेशक की भूमिका में मैं पाकिस्तान के साथ काम कर चूका हूं।
हमारी टीम ने लंबे समय तक एक साथ काम किया। मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान में नयी सरकार के साथ रिश्तों में नयी शुरूआत होगी और हम साझा समस्याओं पर मिलकर काम कर सकेंगे।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नयी सरकार द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के पक्ष में है।
आशा.श्रवण
वार्ता
image