Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:18 Hrs(IST)
image
दुनिया


इक्वाडोर में भूकंप के झटके, एक घायल

क्विटो 07 सितम्बर (रायटर) दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में गुरुवार देर रात 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये । घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया तथा आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र अम्बाटो शहर से 94 किलोमीटर दक्षिण में और जमीन की सतह से 112 किलोमीटर नीचे स्थित था।
इक्वाडोर के आपदा प्रबंधन की ओर से जारी बयान के मुताबिक भूकंप के झटकों से बिजली की केबल टूट गयी जिससे प्यूरतस नेगरस, गुआनो और चुनची क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी। घरों को मामूली क्षति पहुंची है और एक सड़क पर भूस्खलन हुआ है।
बयान के मुताबिक बाबाहोयो कस्बे में एक व्यक्ति घायल हो गया है।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार राजधानी क्विटो और बंदरगाह शहर ग्वायाक्विल में भूकंप के झटके महसूस किये गये।
दिनेश टंडन
रायटर
image