दुनियाPosted at: Sep 8 2018 11:56PM Shareईरान का इराक में कुर्द ठिकाने पर हमला,11 मरेबगदाद 08 आठ सितंबर (वार्ता) ईरान ने उत्तरी इराक में ईरानी -कुर्दिश विरोधी समूह के अड्डे पर शनिवार को हमला किया जिसमें कम से कम 11 लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए।ईरान के कुर्दिश समुदाय के वास्ते स्वायत्तता के लिए लड़ने वाले सशस्त्र समूह ‘द डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ ईरानियन कुर्दिस्तान (पीडीकेआई) ने ट्विटर पर तस्वीर और वीडियो पोस्ट करके यह जानकारी दी । इराक के कुर्दिश पेशमर्गा सुरक्षा बल के प्रवक्ता मेजर जनरल जब्बर यावर ने कहा, “शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार 11 लोग मारे गए तथा 20 से 30 लोग घायल हुए हैं। यह हमला पार्टी द्वारा आज सुबह आयोजित एक समारोह को लक्षित करके किया गया।”संतोष आशा वार्ता