Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:14 Hrs(IST)
image
दुनिया


चीन दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता

बीजिंग 19 सितम्बर (रायटर) चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि चीन दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां संवादाता सम्मेलन में यह बात कही। श्री शुआंग ने कहा कि उनका देश दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किये गये ट्वीट के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में यह बात कही।
श्री ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट किया, “चीन हमारे किसानों और औद्योगिक कामगारों की मेरे प्रति वफादारी के कारण उन्हें निशाना बनाकर सक्रिय रूप हमारे चुनावों को प्रभावित करने और उसमें बदलाव करने का प्रयास कर रहा है।”
दिनेश, उप्रेती
रायटर
image