Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:51 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान में अस्थिरता पैदा करना चाहता है अमेरिका: रूहानी

दुबई 23 सितंबर (रायटर) ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका पर ईरान में अस्थिरता एवं असुरक्षा की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए रविवार को न्यूयाॅर्क रवाना होने से पहले श्री रूहानी ने कहा कि अमेरिका ईरान में अस्थिरता एवं असुरक्षा फैलाना चाहता है।
ईरानी राष्ट्रपति ने अमेरिका समर्थित खाड़ी के अरब देशों पर ईरान में सरकार विरोधी गुटों को वित्तीय और सैन्य सहायता प्रदान करने का आरोप लगाया है।
श्री रूहानी का यह बयान ईरान की प्रतिष्ठित रिवोल्यूशनरी गार्ड्स सेना पर हुए हमले के बाद आया है।
इससे पहले ईरान के पश्चिमोत्तर अहवाज शहर में सेना की परेड के दौरान शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के जवानों समेत 24 लोगों की मौत हो गयी। मारे गए लोगों में परेड देखने आए बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
रवि आशा
रायटर
image