Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:48 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान पर अमेरिका नीत पाबंदियां ‘आर्थिक आतंकवाद’: रूहानी

संयुक्त राष्ट्र 26 सितंबर (वार्ता) ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को अमेरिका के नेतृत्व में ईरान पर लगायी गयी पाबंदियों को ‘आर्थिक आतंकवाद’ करार दिया।
श्री रूहानी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73 वीं बैठक में कहा, “कुछ देशों की लापरवाही और अंतरराष्ट्रीय मूल्यों तथा संस्थानों की उपेक्षा से विश्व सुरक्षा खतरे में है। बहुपक्षवाद का विरोध करना ताकत का संकेत नहीं है, बल्कि यह मंद बुद्धि का एक लक्षण है। यह एक जटिल और अंतःस्थापित दुनिया को समझने में असमर्थता को दर्शाता है।”
श्री रूहानी अपने भाषण में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जमकर बरसे और कहा कि वह ईरान में तख्ता पलट करना चाहते हैं।
ज्वाइंट कॉम्प्रेहेंसिव प्लान ऑफ एकशन (जेसीपीओए) के नाम से जाने जाने वाले ईरान परमाणु समझौता अथवा ईरान समझौते पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “हमें प्रसन्नता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने उस समझौते से अमेरिका के गैर कानूनी और एकपक्षीय वापसी को स्वीकार नहीं किया है।”
संतोष टंडन
वार्ता
image