Friday, Apr 26 2024 | Time 04:16 Hrs(IST)
image
दुनिया


जवाबदेही अदालत ने शाहबाज शरीफ की रिमांड 10 दिन बढ़ायी

इस्लमाबाद 16 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने मंगलवार को धनशोधन मामले में अदालत के समक्ष पेश किया।
डॉन के मुताबिक जवाबदेही अदालत ने आशियाना हाउसिंग घोटाले की जांच के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष एवं नेशनल असेंबली (एनए) में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ की रिमांड 10 दिनों के लिए बढ़ाने का निर्देश देते हुए उन्हें राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को सौंप दिया।
अभियोजन पक्ष की ओर से वारिस अली जनजुआ ने अदालत से शाहबाज शरीफ की रिमांड को 15 दिनों तक बढ़ाने की अपील की थी। अदालत ने एनएबी को पीएमएल-एन अध्यक्ष की रिमांड 10 दिन तक बढ़ाने मंजूरी दी।
पीएमएल-एन अध्यक्ष की अदालत में पेशी के पहले सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। गौरतलब है कि एनएबी ने बीते 15 अक्टूबर को अदालत में पेशी से पहले शहबाज शरीफ से कासा डेवलपर्स और पैरागन सिटी घोटाले को लेकर पूछताछ की थी।
एनएबी के अनुसार शाहबाज ने आशियाना इकबाल हाउसिंग प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का अनुबंध चौ. ए लतीफ एवं सन्स से लेकर कासा डेवलपर्स को दे दिया था।
हरीश.श्रवण
वार्ता
image