Friday, Apr 26 2024 | Time 04:29 Hrs(IST)
image
दुनिया


फिलीपीन्स में ‘युतु’ तूफान से नौ की मौत, 20 से अधिक फंसे

मनीला 31 अक्टूबर (वार्ता) फिलीपीन्स के उत्तर में आये ‘युतु’ तूफान के कारण हुए भूस्खलन एवं बाढ़ से नौ लोगों की मौत हो गयी तथा भूस्खलन में ध्वस्त हुए घरों में 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है।
कतर न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपीन्स राष्ट्रीय आपदा बचाव एवं प्रबंधन ने बुधवार को बताया कि माउंटेन काउंटी में मंगलवार को हुए भूस्खलन में लोक निर्माण एवं राजमार्ग विभाग से संबंधित तीन इमारतें ध्वस्त हो गयीं जिनमें से दो शवों को बरामद कर लिया गया है और माना जा रहा है कि जब भूस्खलन हुआ तब 31 लोग इमारत के भीतर थे।
फिलीपीन्स के मौसम विभाग के मुताबिक तूफान ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी फिलीपीन्स में कहर ढाया और लुजोन क्षेत्र से गुजरने के बाद कमजोर हो गया। इस दौरान हवा की गति कम होकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह गयी।
रमेश, यामिनी
वार्ता
image