Friday, Apr 19 2024 | Time 04:05 Hrs(IST)
image
दुनिया


योजना मंत्री मखदूम खुसरो बुख्तियार ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान चीन से लिए गये 2.7 अरब के ऋण के इस वर्ष पुनर्भुगतान की समय इसी वर्ष होने के कारण इसके पुनर्निर्धारण की मांग नहीं करेगा लेकिन अच्छे आर्थिक पैकेज की उम्मीद अवश्य करता है। इसमें अरबों डालर का चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) का अगले स्तर तक विस्तार करना शामिल है।
श्री खान ने चीन के पत्रकारों को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीन के साझेदारी से पाकिस्तान को चालू खाता घाटे को पाटने और विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार दो मोर्चों पर काम कर रही है जिसमें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कार्यक्रम और मित्र राष्ट्रों से सहयोग शामिल है।
श्री खान ने कहा कि सऊदी अरब की सहायता और चीन के सहयोग से पाकिस्तान आईएमएफ के बड़े ऋण से बच सकता है। आईएमएफ के ऋण की सख्त शर्तों से महंगाई और अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ेगा तथा जनता पर कर का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
श्री खान शंघाई में पहले चाइना इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्सपो में हिस्सा लेंगे। श्री खान एक्सपो के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे और एक्सपो के इतर विश्व नेताओं से भी बातचीत करेंगे। एक्सपो में पाकिस्तान के निर्यात किये जाने वाले उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।
दिनेश आशा
वार्ता
More News
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image