Friday, Apr 26 2024 | Time 01:34 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में 13 सैनिकों की हत्या, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

काबुल 05 नवंबर (वार्ता) अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में तालिबान के हमले में सोमवार को कम से कम 13 सैनिक मारे गए। यह हमला की अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में हुआ।
गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद आरिफ नूरी ने बताया कि तालिबान आतंकवादियों ने सोमवार को तड़के खोग्यानी जिले में एक जांच केंद्र पर हमला किया। इस दौरान छह पुलिसकर्मी और सात सैनिक मारे गए तथा चार अन्य पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि तीन घंटे तक चली लड़ाई में अफगानिस्तान के सैनिकों ने छह तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया तथा 10 अन्य आतंकवादी घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसान तालिबान प्रवक्ता जबिहुल्ला मुजाहिद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
संतोष
वार्ता
image