Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:17 Hrs(IST)
image
दुनिया


आशियाना मामला: शाहबाज की हिरासत 14 दिन बढ़ी

इस्लामाबाद 10 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान में जवाबदेही अदालत ने शनिवार को आशियाना हाउसिंग स्कीम मामले में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ की 14 दिनों के लिए हिरासत बढ़ाने के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूराे (एनएबी) के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार शरीफ को आशियाना-ए-इकबाल घोटाला मामले में ट्रांजिट रिमांड पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया।
एनबी के अभियोजक वारिस अली जंजुआ ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक निकाय श्री शरीफ के नेशनल एसेंबली एवं विपक्ष के नेता होने के कारण पूछताछ नहीं कर पायी।
पिछले महीने एनएबी ने शरीफ को ट्रांजिट रिमांड पर लिया था जिसके बाद उन्हें इस्लामाबाद ले जाया गया ताकि वह संसद सत्र में भाग लेे सके।
शरीफ ने एनएबी के दावे को खारिज करते हुए कहा, “ मैं हलफनामा देकर कह सकता हूं कि उन लोगों ने मुझसे उस समय भी पूछताछ की जब मेरे पेशी वारंट जारी किये गये थे।”
आरोपी के वकील अमजद परवेज ने एनएबी की हिरासत बढ़ाने की मांग का विरोध करते हुए कहा कि जांच एजेंसी की मांग कानून के अनुरूप नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “ एनएबी का हालिया अनुरोध का आधार गलत है। यह अदालत किसी संदिग्ध को अपने आप 90 दिनों की हिरासत देने के लिए बाध्य नहीं है।”
श्री परवेज ने कहा कि उनके मुवक्किल ने एनएबी जांच में सहयोेग किया लेकिन जांच एजेंसी श्री शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार काे लेकर कोई भी सबूत सामने लाने में असफल रही।
नीरज.श्रवण
वार्ता
More News
इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

28 Mar 2024 | 6:58 PM

लंदन, 28 मार्च (वार्ता) दुनिया भर से इस वर्ष अब तक 4,600 से अधिक शरणार्थी छोटी-छोटी नावों पर सवार होकर ब्रिटेन पहुंचे हैं, जो वर्ष के शुरुआती तीन महीनों के लिए एक रिकॉर्ड है।

see more..
पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रावलपिंडी 28 मार्च (वार्ता) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ,बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य आतंकवादी संगठन अमेरिका निर्मित हथियारों से पाकिस्तान के खिलाफ हमले कर रहे हैं।

see more..
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

28 Mar 2024 | 6:58 PM

मेक्सिको सिटी, 28 मार्च (वार्ता) मेक्सिको में 19 प्रांतों के 120 जंगलों में आग के मामले दर्ज किए गए हैं। जंगलों में फैली आग से 7,137 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है।

see more..
image