Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:35 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में सात तालिबानी आतंकवादी मारे गये

कंधार 27 नवंबर (शिन्हुआ) अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में (उत्‍तरी अटलांटिक संधि संगठन) नाटो नीत गठबंधन सेना के हवाई हमले में कम से कम सात तालिबानी आतंकवादी मारे गये हैं और बम बनाने वाली एक फैक्ट्री को नष्ष्ट कर दिया गया है।
पुलिस विभाग के अधिकारी काजिम आजाद ने ने मंगलवार को बताया कि मेवांड जिले के बंद-ए- तिमोर इलाके में कल रात किये गये हवाई हमले में स्थानीय तालिबानी नेता रामोतुल्ला समेत सात आतंकवादी मारे गये। हमले में दो आतंकवादी घायल भी हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि हमले में पुलिस के कुछ वाहन भी नष्ट हो गये जिन्हें आतंकवादियों ने अपहरण की घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपने पास रखे थे। इनमें एक कार और दो माेटरसाइक हैं।इस दौरान बम बनाने वाली एक फैक्ट्ररी ध्वस्त कर दी गयी और कई आईडी और बारूदी सुरंगों को भी नष्ट कर दिया गया।
आतंकवादी संगठन का फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।
आशा.संजय
शिन्हुआ
image