Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:53 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में तालिबान के 10 आतंकवादी मारे गए

महमूद-ए-राकी/अफगानिस्तान 01 दिसंबर (शिन्हुआ) अफगानिस्तान में कपीसा प्रांत के निजराब जिले में सुरक्षाबलों ने तालिबानी आतंकवादियों के एक केन्द्र को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें 10 आतंकवादी मारे गए। सुरक्षाबलों ने अपनी इस कार्रवाई में हवाई हमले कर तालिबान के एक केन्द्र को भी नष्ट कर दिया।
अफगानिस्तान की सेना के पामीर 20 कार्प्स के प्रवक्ता अब्दुल हादी ने इस बात की जानकारी दी।
इससे पहले तालिबानी आतंकवादियों ने सरकारी कार्यालयों को निशाना बनाकर लड़ाकू विमानों से हमला किया था।
श्री हादी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कपीसा प्रांत के निजराब जिले में तालिबान के एक केन्द्र को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें 10 आतंकवादी मारे गए और तालिबान का न्याय विभाग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
इस हमले के संबंध में तालिबान की ओर से अभी किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की गयी है।
रवि.संजय
शिन्हुआ
image