Friday, Apr 26 2024 | Time 00:26 Hrs(IST)
image
दुनिया


मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से की मुलाकात

मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से की मुलाकात

ब्यूनस आयर्स 01 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मोरसियो मैक्री से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की।

श्री मोदी ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट किया,“ राष्ट्रपति मोरसियो मैक्री के साथ बैठक सफल रही। हमने भारत और अर्जेंटीना के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।”

प्रधानमंत्री ने जी-20 शिखर सम्मेलन के शानदार आयोजन के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को धन्यवाद भी दिया। श्री मोदी इस समय जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हैं।

श्री मोदी ने टि्वटर पर लिखा,“ भारत में जल्द ही उनका स्वागत करने को लेकर मैं उत्सुक हूं।” .

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मोरसियो मैक्री ने अपने आधिकारिक निवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नाश्ते के लिए आमंत्रित किया। दोनों नेताओं के बीच कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, अंतरिक्ष, रक्षा, तेल एवं गैस तथा परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई।”

रवि आशा

वार्ता

image