Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:22 Hrs(IST)
image
दुनिया


ट्रम्प को विदेश नीति का ज्ञान नहीं है: हेगेल

वाशिंगटन 10 जनवरी(वार्ता) अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री चक हेगेल ने सीरिया से सेना हटाने के फैसले को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधा है और कहा कि उन्हें विदेश नीति का ज्ञान नहीं है।
श्री हेगेल ने सीएनएन चैनल से कहा, “मुझे लगता है कि इसका प्रमाण निश्चित रूप से उसकी तथाकथित सीरियाई नीति में है। भ्रामक, निश्चित रूप से अराजक। खतरनाक, विशेष रूप से दुनिया के एक अराजक हिस्से के लिए।”
श्री हेगेल पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में 2013 से 2014 तक अमेरिका के रक्षामंत्री थे।
उन्होंने कतर संवाद समिति से कहा, “उन्होंने(ट्रम्प) राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से बगैर विचार विमर्श, विशेषज्ञों एवं अपने सहयोगियों की राय लिये बिना यह फैसला लिया और ट्विटर पर इसकी जानकारी दी,जो चकित करने वाला है।”
उन्होंने शांति कायम करने के लिए सैन्य हस्तक्षेप को वापस लिये बिना सहयोगियों के साथ कूटनीतिक हल निकालने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में 18 और इराक में 15 सालों से अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी सेना की विफलता का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सहयोगियों के बिना समाधान विफल होंगे और श्री ट्रम्प यह नहीं समझते हैं।

नीरज, संतोष
वार्ता
image