Friday, Apr 26 2024 | Time 05:09 Hrs(IST)
image
दुनिया


ब्रिटेन संसद ने ब्रेक्जिट समझौते को खारिज कर जोखिम बढ़ाया : बार्नियर

ब्रूसेल्स 16 जनवरी (स्पूतनिक) यूरोपीय संघ में ब्रेक्जिट के मुख्य वार्ताकार माइकल बार्नियर ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स द्वारा ब्रेक्जिट समझौते को खारिज करने के बाद इसको लेकर जोखिम और अधिक बढ़ गया है।
श्री बार्नियर ने यूरोपीय संसद के सत्र में कहा,“ब्रेक्जिट आने वाले हफ्तों में हमारी पूर्ण प्राथमिकता में रहेगी। फिर भी, इस समय, किसी भी परिदृश्य को बाहर नहीं किया जा सकता है। और यह एक परिदृश्य के लिए विशेष रूप से सच है जिसे हम हमेशा से बचना चाहते हैं विशेषकर कोई सौदा नहीं होने पर।”
गौरतलब है कि ब्रेक्जिट समझौता यानी यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की योजना को संसद ने भारी बहुमत से ख़ारिज कर दिया है। सुश्री थेरेसा की योजना को 432 सांसदों ने ख़ारिज कर दिया और उन्हें केवल 202 सांसदों का समर्थन मिल सका। यहां तक कि ख़ुद सुश्री थेरेसा की कंज़र्वेटिव पार्टी के 118 सांसदों ने विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर इस समझौते के ख़िलाफ़ वोट दिया।
संजय टंडन
स्पूतनिक
image