Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:20 Hrs(IST)
image
दुनिया


ब्रेक्जिट समझौते के लागू नहीं होने के मद्देनजर फ्रांस ने शुरू की तैयारियां

मास्को, 17 जनवरी (स्पूतनिक) फ्रांस ने ब्रेक्जिट समझौते के लागू नहीं होने के मद्देनजर अपनी तैयारियाें की शुरुआत करने की घोषणा की है जिसके तहत 50 लाख यूरो बंदरगाहों और हवाई अड्डों के निर्माण के लिए खर्च किये जायेंगे।
फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलीप ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की।
इससे पहले यूरोपीय संघ और ब्रिटेन की सरकार के बीच किए गए ब्रेक्जिट समझौते को मंगलवार को ब्रिटेन की संसद ने भारी बहुमत से खारिज कर दिया।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्जिट योजना को 432 सांसदों ने खारिज कर दिया जबकि केवल 202 सांसदों ने ही इसका समर्थन किया।
फ्रांसीसी प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में परिवहन गढ़ों के लिए निवेश की सुविधा बढ़ायी जायेगी।
श्री फिलीप के मुताबिक फ्रांस की यह योजना कुछ कानूनी प्रावधानों पर भी प्रकाश डालती है जो फ्रांसीसी नागरिकों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अधिकारों की रक्षा करते हैं।
रवि.श्रवण
स्पूतनिक
image